शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चावलपानी में 17 वर्ष पुराना गुलमोहर का वृक्ष बेवजह काट दिया गया

17 year old Gulmohar tree was unnecessarily cut down in Government Higher Secondary School Chawlpani

तामिया /विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चावलपानी में 17 वर्ष पुराना गुलमोहर का वृक्ष बेवजह काट दिया गया । यह वृक्ष विद्यार्थियों के लिए छाया और ऑक्सीजन प्रदान करता था । यह क्षेत्र चावलपानी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आता है । वन विभाग एवम जनप्रतिनिधि मूक वधिर बने हुए है । इस प्रकार के निंदनीय कार्य पर किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई ।मध्यप्रदेश सरकार ने 2 मार्च को सरकारी विद्यालयों में “मध्यप्रदेश अंकुर योजना” के तहत महा वृक्षारोपण कार्यक्रम कराया , जिसमे कई करोड़ों वृक्ष लगाए गए ।
लेकिन यहां पर शासकीय जगह पर, जहा पर्यावरण पर शिक्षा दी जाती है, एवम शिक्षा के जानकार रहते है वही पर हरे-भरे ,छायादार वृक्षों को इस प्रकार निर्दयता से काटा जा रहा है ।यह एक निंदनीय घटना है। प्रशासन को इस घटना की जांच कर अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करे ,ताकि आने वाले समय के लिए जीवनदायक वृक्षों पर पुनः इस प्रकार की घटना घटित ना हो । ……प्रीतम सिंह की रिपोर्ट