अमरवाड़ा।विगत एक सप्ताह से ग्राम सोनपुर में फायर क्रिकेट क्लब सोनपुर के तत्वधान में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हाई स्कूल ग्राउंड में लकी इलेवन अमरवाड़ा और एफसीसी स्पोर्ट्स सोनपुर के मध्य खेला गया रोमांचक मुकाबले में लक्की इलेवन अमरवाड़ा की टीम ने एफसीसी सोनपुर को 10 रन से शिकस्त देकर फाइनल मैच अपने नाम कर लिया।

प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक प्रतिनिधि दीपक नेमा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ प्रतियोगिता की आयोजन समिति को क्षेत्रीय विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह की ओर से ₹5000 रुपए की नगद राशि अतिथियों ने समिति को प्रदान की मैन ऑफ द मैच का खिताब विक्की शूटर और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब आदर्श विश्वकर्मा को दिया गया प्रतियोगिता की विजेता टीम लकी 11 अमरवाड़ा को 15000 रुपए की नगद राशि एवं ट्रॉफी तथा उपविजेता रही एफसीसी स्पोर्ट्स क्लब सोनपुर की टीम को को ₹10000 की नगद राशि एवं ट्रॉफी अतिथियों के हस्ते प्रदान की गई इस अवसर पर मनोज पटेल रफीक खान युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अनुभव सिंह परिहार नगर कार्यवाहक अध्यक्ष अभय चौरसिया आदिल खान अंसार खान वकील खान श्रवण सूर्यवंशी अनु बघेल रज्जब खान सोनू डेहरिया वाहिद खान सहित आसपास के क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में दर्शक गण मौजूद रहे। ……स्वरूप इनवाती की रिपोर्ट

 

By CCN

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.