15°C New York
December 27, 2025
महिला दिवस पर अपराजिता कार्यक्रम का हुआ समापन
छिंदवाड़ा ताजा खबर

महिला दिवस पर अपराजिता कार्यक्रम का हुआ समापन

Mar 23, 2022

CCN/छिंदवाड़ा

Aparajita program ends on Women’s Day

छिंदवाड़ा – महिला दिवस के अवसर पर अपराजिता कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग एवं खेल विभाग के सहयोग से किशोरी बालिकाओं को जूड़ो, करातेे एवं कुश्ती का निः शुल्क 10 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण स्टेडियम ग्राउण्ड छिंदवाड़ा मे संपन्न हुआ, जिसमें बालिकाओं को आत्म रक्षा हेतु मार्शल आर्ट कराते का प्रशिक्षण प्रदान किया गया । कार्यक्रम समापन समारोह महिला बाल विकास विभाग की सहायक संचालक डाॅ. मोनिका बिसेन की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।

इस अवसर पर उन्होनें बालिकाओं को आत्मरक्षा की जानकारी दी । छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग कराते प्रशिक्षक रविन्द्र जायसवाल, कविता थापा ने दिया जिसमें 120 छात्राओं ने बढ़कर भाग लिया । इन सभी बालिकाओ को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खेल विभाग श्री रामराव नागले, अनिल ठाकुर ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी ।