6 महिलाएं 63 बैलों के साथ मिले…………

बजरंग दल ने उमरेठ पुलिस के साथ मिल कत्लखाने जा रहे 63 गौ-वंश को बचाया

जंगल के रास्ते पैदल ले जाये जा रहे थे गौ-वंश, पुलिस देख भागे पुरुष तस्कर महिलाओं से हुई जब्ती

CCN,छिन्दवाड़ा

छिन्दवाड़ा।विहिप बजरंग दल और उमरेठ पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मुजावर माल के माताकोल तालाब के सामने वाली पहाड़ी के नीचे गौतस्कर छिपे है, जो कि राजस्थानी वेशभूषा में बड़ी संख्या में गौ तस्कर बंडियों के पीछे चार बैल बांधकर क्रूरता से हकेलते हुए जंगल के रास्ते जा रहे थे। जिन्हें घेराबंदी कर उमरेठ थाना प्रभारी राकेश बघेल ने पुलिस बल तथा तथा बजरंग दल की टीम की सहायता से गौ-वंश तस्करों को पकड़ा।

पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ता को पास आते देख तस्करी में लिप्त आदमी बंडिया बैल को छोड़ कर भाग खड़े हुए केवल 6 महिलाएं 63 बैलों के साथ मिले। उमरेठ थाना प्रभारी द्वारा पूछताछ करने पर महिलाओं के द्वारा गोल- मोल जबाब दिया गया। स्थिति संदिग्ध लगने पर सभी को थाना लाया गया, जिसके बाद सभी गौ-वंश को थाना उमरेठ ले जाया गया। गौ-वंश को पशु चिकित्सक से मुलायजा करा कर कचराम गौ शाला भेज दिए गया। इस पूरी कार्यवाही में उमरेठ पुलिस के साथ विहिप बजरंग दल के जिला गौ-रक्षा प्रमुख आकाश पवार, मोहखेड़ प्रखंड अध्यक्ष दिनेश पवार, अजय पवार बजरंगी के साथ मोहखेड़, उमरेठ, पटपड़ा के बजरंग दल के कार्यकर्ता का विशेष सहयोग रहा।