पंचायत सचिव सरपंच की लापरवाही के कारण अधूरा पड़ा बाउंड्री वाल निर्माण कार्य

ग्राम पंचायत नंदनवाड़ी के पीपरपानी में बाउंड्री वाल निर्माण कार्य अधूरा

CCN/छिंदवाड़ा 

छिंदवाड़ा /अमरवाड़ा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नंदनवाड़ी के ग्राम पीपर पानी में बाउंड्री वाल निर्माण का कार्य चल रहा है यह बाउंड्री वाल निर्माण कार्य शासकीय माध्यमिक शाला पेपर पानी में हो रहा है जो कि लगभग 3 साल से काम चल रहा है लेकिन अभी तक इसका पूर्ण निर्माण नहीं हुआ है सरपंच सचिव की लापरवाही के कारण बाउंड्री का काम आधा अधूरा ही छोड़ दिया गया है जिससे बच्चों को हो रही परेशानी सरपंच सचिव द्वारा बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया है आधा अधूरा ही छोड़ दिया गया है काम 2019-20 में शुरू हुआ था लेकिन अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है।

जनपद पंचायत के अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं देते जिसके कारण सचिव सरपंच के हौसले बुलंद है और मनमानी तरीके से ग्राम पंचायत के कार्य किए जा रहे हैं जिससे ग्रामीणों को हो रही समस्या अधिकारियों को ध्यान देते हुए ऐसे सचिव सरपंच पर कार्रवाई करनी चाहिए जो शासन के पैसे का दुरुपयोग करते हैं और शासन की योजनाओं का लाभ लोगों तक नहीं पहुंचाया जाता है इनके द्वारा ग्राम पंचायत में विभिन्न कार्य होते हैं लेकिन काम पूर्णता पूरा नहीं होता है आधा अधूरा ही छोड़ दिया जाता है जिससे ग्रामीणों को समस्या होती है। .….स्वरूप इनवाती के साथ प्रीतम सिंह की रिपोर्ट