सोनपुर भुडकुम के आसपास के क्षेत्रों में धड़ल्ले से बिक रही कच्ची पक्की शराब
CCN/छिंदवाड़ा
अमरवाड़ा जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सोनपुर जागीर एवं भुडकुम के आसपास के क्षेत्रों में धड़ल्ले से बिक रही कच्ची पक्की अवैध शराब प्रशासन से कार्रवाई की आस गांव गांव में लोग कच्ची पक्की शराब की दुकान खोल कर बैठे हैं जिससे आए दिन हो रहे झगड़े ग्रामीणों में लग रही नशे की लत क्षेत्र में हो रही शराब बिक्री से ग्रामीण परेशान ग्रामीणों ने बताया कि शराब पीकर लोग आए दिन झगड़ा गाली गलौज करते रहते हैं
प्रशासन द्वारा कार्रवाई ना होने के कारण शराब माफिया के हौसले बुलंद हैं क्षेत्र में लगातार दिनदहाड़े शराब बेचा जा रहा है जिससे लोग को नशे की लत लग रही है और पैसे बर्बाद कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि लोग शराब पीकर आए दिन झगड़ा गाली गलोज करते रहते हैं प्रशासन द्वारा इस पर कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में बिक रही कच्ची पक्की शराब पर प्रतिबंध लगाने चाहिए जिससे आसपास के क्षेत्र एवं गांव में शांति का माहौल बना रहे। .….स्वरूप इनवाती की रिपोर्ट