40 बॉल 62 रन 5 विकेट के आलराउंडर प्रदर्शन के साथ कप्तान फैज़ खान चुने गए प्लेयर ऑफ द डे। जिला क्रीड़ा अधिकारी कप्तान श्री अनिरुद्ध शर्मा सर ने किया क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रोत्साहित

जिला सिक्स-आ-साइड क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वधान में प्रति रविवार लेदर बॉल क्रिकेट अभ्यास मैच का आयोजन कन्हान क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया गया था। खेल प्रशिक्षक/क्रिकेट कोच योगेश रुखमांगद ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह पहला 

मुकाबला जुन्नारदेव क्रिकेट क्लब विरुद्ध हिरदागढ़ क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया। टॉस जीत कर जुन्नारदेव क्रिकेट क्लब के कप्तान फैज़ खान ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए 15 ओवरो के इस मैच में 138 रनो का स्कोर खड़ा किया। विरुद्ध में बल्लेबाजी करने उतरी हिरदागढ़ क्रिकेट क्लब की टीम 15 ओवरों में महज 118 रन पर ऑल आउट हो गई। इस अभ्यास मैच में जुन्नारदेव क्रिकेट क्लब के कप्तान फैज़ खान ने अपनी ऑलराउंडर पारी 40 बॉल 62 रन 5 विकेट लेकर शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द डे की ट्रॉफी अपने नाम की। एवं सभी क्रिकेट खिलाड़ियों के मार्गदर्शन हेतु आज सुबह अभ्यास मैच के मुख्य अतिथि आदिवासी विकास विभाग के जिला क्रीड़ा अधिकारी कप्तान श्री अनुरोध शर्मा सर उपस्थित रहे। कप्तान ने सभी खिलाड़ियों को अच्छा खेल खेलने हेतु प्रोत्साहित किया एवं ऊर्जावान आशीर्वाद प्रदान कर शुभकामनाएं दी। एवं समापन अवसर पर आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल एवं किंग्स इलेवन पंजाब जैसी टीम के साथ अपना ट्रायल्स कैंप,जे.एन.भाया T20 क्रिकेट चैंपियनशिप एवं नेशनल क्रिकेट खिलाड़ी मोहनीश सिंह,योगेंद्र राज उपस्थित रहे। जिन्होंने खिलाड़ियों को कैसे क्रिकेट में आगे बढ़ना चाहिए इस पर प्रकाश डालते हुए खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएं। इस अभ्यास मैच का आयोजन करने में आरिन साहू,मयंक निरपुरे,दीपेश राठौर,तरुण जंघले,रुद्र पाल, आकाश मिश्रा,रमेश राठौर, आकाश धुर्वे,वंश साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा। …मनोज डोंगरे की रिपोर्ट

By Corn City

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.