*दमुआ करुणा बौद्धबिहार 14 अप्रैल डॉ श्री भीमराव बाबासाहेब अंबेडकर जयंती, आज दिन है खास महान बनकर ,सूरज चमका एक इंसान कर गए सबके भले का ऐसा काम बना गए हमारे देश का संविधान*

न्यूज डेस्क/CCN/दमुआ

Damua Karuna Buddhist Bihar April 14 Dr. Shri Bhimrao Babasaheb Ambedkar Jayanti, today is a special day by becoming a great man, the sun shines like a human being has become the constitution of our country.

दमुआ । दमुआ करुणा बौद्ध बिहार मे आज शाम 5 बजे डॉ श्री भीमराव बाबासाहेब अंबेडकर जी जिन्हीने हमारे देश के संविधान को बनाया आज डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर की की जयंती के उपलक्ष्य में विशाल रैली का आयोजन जिसमे सभी धर्म प्रेमी द्वारा भव्य रूप से इस आयोजन में सम्मिलित हुए। इस भव्य आयोजन में महिलाएं , बच्चे , बड़े , बुजुर्ग सभी ने बाबासाहेब की जयंती के लिए सहयोग दिया गया।दमुआ बैरियल से हिन्दू उत्सव समिति एवं मुस्लिम भाइयो ने रैली का स्वागत किया और सरबत , फल वितरित किये गए। समिति के सभी सदस्यों द्वारा सभी नगर के सम्मानित नागरिको को डॉ भीमराव बाबासाहेब अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य मे हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

By CCN

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.