Chhindwara / Footwear Design and Development Institute Chhindwara, Government of India, Ministry of Commerce and Industry on 23 March'22, Raja Shankar Shah University, Chhindwara among the guests who came as chief guest in the program of second convocation to the students of session 2020 and 2021 Vice Chancellor Dr MK Srivastava and

CCN/छिंदवाड़ा

Dean of Chhindwara Institute of Medical Science Prof.

छिंदवाड़ा /फुटवियर डिज़ाइन एन्ड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट छिंदवाड़ा, भारत सरकार ,वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में दिनांक 23 मार्च’22 को सत्र 2020 व 2021 के विद्यार्थियों को द्वितीय दीक्षान्त समारोह के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये हुए अतिथिगण में राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा के कुलपति डॉ एम के श्रीवास्तव व छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के डीन प्रो.डॉ गिरीश.बी. रामटेके जी एवं संस्थान प्रभारी श्री प्रदीप मंडल जी द्वारा ईशा अग्रवाल एवं श्वेता बिसंदर दोनों को स्वर्ण व रजत पदक से सम्मानीत किया गया एवं समस्त विद्यार्थियों को एम.बी.ए की उपाधि प्रदान की गई , छिंदवाडा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एम के श्रीवास्तव  ने उनके संबोधन में विद्यार्थियों व संस्थान में माता व शिशु के सम्बन्ध के रूप में संबोधित किया, साथ ही आज के आधुनिक युग में भी गाँधी जी के विचारधारा की आवश्कता होती है जो की हमारे देश की विकास के लिए बहुत जरुरी है , आज के युवा विद्यार्थियों हमारे देश की प्रगति का भविष्य है इन्हें हुनुरवान (स्किल्ड) होना पड़ेगा तभी निश्चित रूप से भारत का विकास होगा। 

छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के डीन प्रो.डॉ गिरीश.बी. रामटेके  ने उनके संबोधन में ऍफ़.डी.डी.आई. में संचालित पाठ्यक्रम से शिक्षित विद्यार्थियों को शिक्षा उपरांत देश ही नहीं विदेशो में भी अवसर प्रदान करने वाली संस्थान बतलाया ,उन्होंने विद्यार्थियों को अपने माता-पिता को कभी भी नहीं भूलने वाली व समय प्रबंधन की शिक्षा प्रदान की साथ ही विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ही विद्यार्थियोंको अपने हुनर के माध्यम से समाज के उत्थान व देश मे स्वयं व संस्थान की पहचान बनाने का आग्रह किया।कार्यक्रम के अंत में श्रीमती श्वाश्वती भौमिक जी ने सभी अतिथिगण का आभार व्यक्त किया। 

By Corn City

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.