
अमरपुर मुख्य तिराहे दे रहा मौत को निमंत्रण
CCN/ ब्यूरो रिपोर्ट/डिडोरी
डिडोरी/अमरपुर ब्लॉक मुख्यालय अमरपुर मैं बहुत दिनों से अतिक्रमण कारियो का कब्जा है जो अमरपुर मुख्य तिराहे पर ठेला लगाकर अतिक्रमण कारियो का इतना हौसले बुलंद हो चुका है कि शासन प्रशासन को चकमा देते नजर आ रहे लेकिन विभाग के द्वारा आज तक कोई पहल नहीं किया गया हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं जिससे अतिक्रमणकारियों का हौसले बुलंद होते नजर आ रहा है बताया जाता है कि अमरपुर में मुख्य तिराहे पर चाय नाश्ता एवं सड़क पर कुसियां टेबल रख दिया जाता है जिससे आए दिन दुर्घटना का संभव बना रहता है बताया जाता है कि आज से कुछ वर्ष पुराना इसी तिराहे पर एक नन्हा सा बच्चा ट्रक के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई थी उस घटना का कारण भी अतिक्रमण ही था जिससे ग्राम के लोगों के द्वारा विभाग को सूचना भी दिया गया एवं जनपद पंचायत अमरपुर में ज्ञापन भी सौंपा गया था लेकिन आज तक कोई कार्यवाही या कोई पहल नहीं देखा गया इससे यही प्रतीत होता है कि ना तो अमरपुर में बस स्टैंड है तिराहे पर बस आने-जाने फिर ऑटो तूफान खड़े होने का जगह नहीं है।

अमरपुर में एक ही सहारा है मुख्य बाजार तिराहे पर जहां पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा सड़क पर ही जमा कर अपना व्यवसाय कर रहे हैं जिससे आए दिन दुर्घटना ही दुर्घटना होता जा रहा है ग्राम वासियों का यही कहना है कि अतिक्रमण मुख्य चौराहे से हटाया जाए एवं बताया जाता है कि अमरपुर राष टेकरी से लगे हुए शासकीय भूमि पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा अवैध कब्जा किए हुए है जिसको लेकर ग्राम वासियों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमरपुर को सूचित भी किया गया एवं ज्ञापन भी सौंपा गया फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुआ जिसको लेकर ग्रामीणों को मैं भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है एवं अमरपुर में बस स्टैंड बनवाया जाए जिससे राहगीरों को यह यात्रियों को कोई परेशानियों का सामना ना करना पड़े
*इनका कहना है
मेरे नॉलेज में नहीं है मैं जांच करवा रहा हूं जांच उपरांत कार्यवाही किया जाएगा :नायब तहसीलदार अमरपुर हिम्मत सिंह भवेदी*