*आग लगने से गृहस्ती का समान जलकर हुआ खाक – बैगा परिवार हुआ बेघर*
CCN,ब्यूरो रिपोर्ट
डिडौरी – जिले के जनपद पंचायत अमरपुर के ग्राम पंचायत अलौनी ग्राम अलौनी निवासी सुकसेन बैगा के घर में अचानक आग लग जाने से घर सहित पूरा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया बताया जाता है कि सुकसेन अपनी पत्नी के साथ जंगल भाजी तोड़ने गया था और यह घटना लगभग सुबह 6:30 बजे की बताया जा रहा है घर पर उसके तीन लड़की एवं एक लड़का था जो सो रहे थे बताया जाता है कि आस पड़ोस के लोग दौड़े और तत्काल बच्चों को बाहर निकाले | फायर ब्रिगेड जब तक डिंडोरी से ग्राम अलौनी पहुंचते तक पूरा घर जल कर खाख हो गया था ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया गया लेकिन घर का एक भी सामान नहीं बच पाया सब कुछ जलकर खाक हो गया| अलोनी के पूर्व सरपंच एवं भाजपा मंडल महामंत्री पत्रकार गजेंद्र ठाकुर द्वारा पीड़ित परिवार को तत्काल मौके पर पहुंचकर 25 किलो चावल 25 किलो गेहूं कपड़े तथा कुछ आर्थिक मदद की गई है लेकिन अभी तक ग्राम पंचायत अलोनी एवं जनपद स्तर से बैगा परिवार को कुछ भी सहयोग नहीं मिल पाया है बताया जाता है कि बैगा परिवार अब घर जल जाने से पूरी तरह बेघर हो चुके है तत्काल में तीरथ बंजारा सचिव जो वर्तमान में ग्राम पंचायत भानपुर मे पदस्थ है जो अलौनी का रहने वाले है ईनके द्वारा अपने घर का एक कमरा रहने के लिए उपलब्ध कराया है एवं इस गरीब बैगा परिवार को | आज तक कोई योजना का लाभ नहीं मिला बताया जाता है कि सरपंच पति जैसों का प्रधानमंत्री आवास हो सकता है त इस गरीब परिवार को क्या प्रधानमंत्री आवास या राशन कार्ड या अनेक योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकता प्रदेश के मुखिया के द्वारा बैगा जनजाति परिवारों के लिए अनेक योजनाएं निकले हैं लेकिन इस गरीब बैगा परिवार को आज तक कोई योजना का लाभ नहीं मिला है