ग्रामीण अंचल तामिया में पहली बार हुआ स्नूकर टूर्नामेंट

तामिया। तामिया जैसे ग्रामीण अंचल में टेबिल स्नूकर स्पर्दा का सफल आयोजन किया गया। जिसमें खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमें जिले के खिलाड़ियों की सहभागिता रही। इस स्पर्दा का आयोजन तीन सिस्टी क्लब तामिया द्वारा कराया गया। संचालक प्रवीण धुर्वे ने बताया कि यहां टूर्नामेंट 4 दिनों तक रहा। जिसमें प्रथम विजेता आयान खान डुंगरिया रहा। जिसे प्रथम उपहार 5100 रूपए की राशि एवं विनर ट्राफी संचालक प्रवीण धुर्वे द्वारा दिया गया। वहीं द्वितीय विजेता सुमित बैस चांदामेटा 3100 राशि और उपविजेता शील्ड दी गई। तृतीय उपहार आदित्य आम्रवंशी द्वारा स्नूकर स्टीक प्रदान कर टूर्नामेंट का समापन किया गया। कार्यक्रम के समापन में तामिया से संदीप धुर्वे, घिरज, पप्पू विश्वकर्मा, जयदिप, शिवम, प्रशांत निलेश आदि सभी क्लब मेबर का सहयोग रहा।

*प्रीतम सिंह की रिपोर्ट*