क्षेत्र में पहली बार हो रहा हैं आयोजन राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के विचारक देंगे बच्चों को सुसंस्कार एक सप्ताह तक बच्चे रहेंगे गुरुकुल पद्धति से
*मोहगांव हवेली / सौंसर
राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज द्वारा संस्थापित श्रीगुरुदेव सेवा मंडल अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर मोहगांव हवेली द्वारा रविवार 22 मई से 29 मई तक जीवन शिक्षण सुसंस्कार शिविर का आयोजन स्व. शालिग्राम डोमाजी वंजारी शिक्षा परिसर में किया जा रहा हैं। जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। गुरुकुल पद्धति से इस शिविर में बच्चे एक सप्ताह तक यहीं रहकर सुसंस्कार ग्रहण करेंगे।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए श्रीगुरुदेव सेवा मंडल के कार्यकर्ता ज्योत्सना पात्रीकर, डॉ. गोपाल वंजारी, दिनकर येलकर, अरुण खुलगे, आनंद भाई कलम्बे, श्रीमती रत्नमाला पिसे ने बताया कि, इस शिविर में ग्रामगीता विश्वविद्यालय भु-वैकुंठ अड्याळ टेकडी के संचालक सुबोधदादा, अध्यक्ष डॉ. नवल मुळे, सुश्री रेखाताई , सुश्री गंगाताई, विशाल पोहिनकर, आयुष आस्वले, मधुकर टिकले सहित अनेक राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के विचारक बच्चों को सुसंस्कार देंगे। शिविर का उद्घाटन पूर्व विधायक रामराव महाले गुरुजी करेंगे।
इस सुसंस्कार शिविर में अध्ययन, बौध्दिक सत्र, सामुदायिक ध्यान, सामुदायिक प्रार्थना, भजन, भाषण, दैनंदिन संस्कार, शिक्षण, साधना, व्यक्तित्व विकास, श्रमदान, आदर्श दिनचर्या, आहार शास्त्र, निसर्गोपचार के साथ साथ योग, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, मनोरे, लाठी-काठी, ढाल-तलवार, कराटे, स्नान चूर्ण, अमृत धारा, मंजन, धूपबत्ती निर्माण आदि सिखाया जायेगा।