*महंगे रक्त परीक्षणों से अब मिलेगी मुक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में ही होंगे निशुल्क परीक्षण गंभीर बीमारियों की भी सघन जांच होगी निशुल्क

जुन्नारदेव । बीते कई वर्षों से नगर में बदहाल हो चुकी स्वास्थ्य सुविधाओं को एक बार फिर पटरी पर लाए जाने का प्रयास शुरू किया जा चुका है। इसी कड़ी में अब एक अभिनव प्रयास के तहत विभिन्न रक्त परीक्षण की सुविधा शहर के स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिल चुकी है। इस हेतु नवनियुक्त बीएमओ *डॉ रविंद्र बाथम* की पहल खासी काम कर गई है। यहां मिली जानकारी के अनुसार अब स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विकासखंड के आदिवासी वर्ग सहित समस्त जन सामान्य को यह सुविधाएं अब निशुल्क प्राप्त हो सकेगी। *डॉक्टर बाथम* ने बताया कि अब स्थानीय अस्पताल में लिपिड प्रो, एलएफटी, केएफटी, टीएसएच, एचबीए 1सी, सीआरपी, सीकेएमबी, सीबीसी जैसे परीक्षण किए जा सकेंगे। इसके अलावा अब यूरिक एसिड, थायराइड, शुगर, किडनी, लीवर तथा कोलेस्ट्रोल से जुड़ी कई जांच भी इसी अस्पताल में निशुल्क की जा सकती है। इन समस्त जांच के लिए आवश्यक एनालाइजर और रेजीएंट की व्यवस्था भी जिला अस्पताल के सौजन्य से कर ली गई है। गौरतलब है कि अब तक इन सुविधाओं का अस्पताल में ना मिलने से स्थानीय निजी लैब सहित जिला मुख्यालय में यही परीक्षण के लिए आमजनों को हजारों रुपए अदा करने होते थे अब इससे आमजन को निजात मिल जाएगी और उन पर इसकी निर्भरता भी खत्म हो जाएगी। डॉ रविंद्र बाथम ने जुन्नारदेव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दी गई इस सुविधा के लिए जिला कलेक्टर *सौरभ कुमार सुमन* तथा मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी *जीसी चौरसिया* के प्रति आभार व्यक्त किया है। डॉ बाथम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए समस्त मरीजों से निवेदन भी किया गया है।

*जुन्नारदेव*

*कोरोना के संपूर्ण उन्मूलन हेतु केंद्र एवं मध्य प्रदेश सरकार के अति महत्वाकांक्षी टीकाकरण महा अभियान का हिस्सा बनकर अपना वैक्सीनेशन अवश्य करावे*….. मनोज डोंगरे की रिपोर्ट 

By Corn City

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.