वन परीक्षेत्र अधिकारी नाकेदार खामोश नहीं कर रहे कोई कार्रवाई
Corn City News /छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा /छिंदी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाला गांव भुडकुम डोडाकुई बिजोरी के आसपास के जंगलों में धड़ल्ले से हो रही हरे भरे पेड़ों की कटाई प्रशासन द्वारा नहीं हो रही कार्रवाई शासन द्वारा करोड़ों रुपए की लागत लगाकर नर्सरी लगाकर कई प्रकार के पेड़ लगाए जाते हैं लेकिन इन हरे भरे पेड़ों पर लगातार हो रही अंधाधुंध कटाई जिसके कारण धीरे-धीरे जंगल समाप्ति के कगार पर है हरे भरे पेड़ काटने वाले लोगों को प्रशासन का कोई खौफ नहीं है जिससे वह निडर होकर दिनदहाड़े कुल्हाड़ी चलाकर पेड़ों को काट रहे हैं। एक ही मामला नहीं है इस प्रकार के छिंदी वन परिक्षेत्र में कई मामले हैं लेकिन माफिया को वन विभाग का कोई खौफ नहीं है और अन्य क्षेत्रों में भी धड़ल्ले से बेखौफ होकर हरे भरे पेड़ों को काट रहे हैं जिम्मेदार अधिकारी स्थानीय कर्मचारी भी नहीं दे रहे इस और ध्यान जिसके चलते धीरे-धीरे जंगल समाप्ति के कगार पर खड़े हैं।
तस्करों द्वारा बेखौफ होकर रात्रि में भी पेड़ों को काटकर सप्लाई की जाती है समय-समय पर अगर पेड़ों को काटने वाली लोगों पर कार्रवाई हो तो वनों में हो रही पेड़ों की कटाई को रोका जा सकता है कार्रवाई ना होने से लोगों के हौसले बुलंद हैं प्रशासन को इस ओर ध्यान देते हुए ऐसे लोगों पर सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई करनी चाहिए जिससे हरे भरे पेड़ों जंगल को समाप्त होने से बचाया जा सके। .…..प्रीतम सिंह की रिपोर्ट