तेज रफ्तार शिप्ट वाहन ने तामिया मे मचाया तांडव

 

तामिया/तामिया तेज रफ्तार सिप्ट डिजायर क्र. MP 28 CB 8214 ने तामिया माता मंदिर के सामने रोड किनारे खड़ी कई मोटरसाईकिल को रोदता नजर आया मेन माकेँट बस स्टैंड पर हाथठेला को बुरी तरह से टक्कर मारकर सारी सामाग्री को नुकसान पहुंचाया, साथ ही एक महिला को रोदता हुआ तेज रफ्तार से घटना स्थल से फरार हो गया, जिसमे महिला के दोनों पैर पर गभीर चोट आई है! महिला को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर किया गया जानकारी के अनुसार वाहन चालक शराब के नशे मे थे! टक्कर मारने के बाद वाहन चालक वाहन लेकर जुन्नारदेव की ओर भाग रहे थे तामिया के युवाओं ने साहस दिखाकर इटावा से वाहन चालक को पकडकर तामिया थाने लाया गया तामिया पुलिस के स्टाफ भी वाहन को पकडने मे अहम भूमिका निभाई शराब के नशे मे चूर वाहन सवार दो युवक डुगरिया निवासी बताऐ जा रहे फिलहाल दोनो युवकों को तामिया पुलिस ने अपने कब्जे मे ले लिया आगे की कार्यवाही जारी है!
बाईट-ए एस आई महेश अहिरवार थाना तामिया

*प्रीतम सिंह की रिपोर्ट*