*एक दिन बस टैंकर से पानी दिया गया अभी तक नहीं की गई कोई व्यवस्था*
तामिया/जनपद पंचायत तामिया के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खिरेटीमाल मैं आधे गांव में कई महीनों से नल जल योजना बंद पड़ी है जिससे ग्रामीणों को पीने की पानी समस्या ग्रामीणों ने बताया कि कई बार ग्राम पंचायत को बताने के बाद भी मात्र 1 दिन के लिए टैंकर द्वारा पानी दिया गया उसके बाद अभी तक पंचायत द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिससे हमें पीने के पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि हम रोज पानी के लिए 1 से 2 किलोमीटर दूर जाकर सिर में रखकर पानी लाते हैं महिलाओं का कहना है कि हमने कई बार पंचायत को बोला लेकिन हमारे गांव में पानी की समस्या दूर नहीं की जा रही है ग्राम पंचायत खिरेटीमॉल में कई महीनों से आधे गांव में पानी की सप्लाई बंद पड़ी हुई है जहां चालू है वहां भी थोड़ा बहुत ही पानी आ रहा है पंचायत द्वारा पिछले साल ही नल जल योजना का मेंटेनेंस कर पाइप लाइन विस्तार किया गया था लेकिन गुणवत्ता युक्त काम ना होने के कारण ज्यादा दिन तक नल जल योजना पूरे गांव में नहीं चल सकी गांव में पानी की समस्या से सबसे ज्यादा महिलाएं परेशान हैं क्योंकि उन्हें ही हेडपंप से जाकर पानी लाना पड़ता है शासन प्रशासन को इस समस्या पर ध्यान देते हुए गांव में नल जल योजना चालू कर आना चाहिए जिससे ग्रामीणों को पीने का पानी उपलब्ध हो सके।
*प्रीतम सिंह की रिपोर्ट*