न्यूज डेस्क।CCN। छिन्दवाड़ा
छिन्दवाड़ा।जिले में एनएसयूआई की एक नई टीम तैयार हो रही है एनएसयूआई के अध्यक्ष एक नई सोच की ओर बढ़ते हुए एक नई टीम तैयार कर रहे हैं जिसमें ऐसे लोगों को टीम में शामिल कर रहे हैं जो छात्रों की समस्या को समझें और उनकी समस्या का निराकरण करने में उनकी मदद करें । एनएसयूआई अध्यक्ष द्वारा जिले के कई विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा अध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्तियां कर उन्हें उन क्षेत्रों का पदभार संभालने का मौका दिया है ।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ , सांसद नकुलनाथ के निर्देश अनुसार पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे जी की सहमति से जिला NSUI अध्यक्ष अजय ठाकुर जी के द्वारा विधानसभा NSUI छिंदवाडा का अध्यक्ष निहाल सक्सेना ,व्यंकटेश टाकभावरे (जिम्मी) विधानसभा सौसर NSUI अध्यक्ष एवं प्रशांत धुर्वे सौंसर ब्लॉक NSUI अध्यक्ष को नियुक्त किया गया । इस मौके पर जिले भर के छात्रों ने स्वागत कर शुभकामनाएं प्रदान की।