15°C New York
December 7, 2025
नवदीप स्काउट गाइड इकाई ने श्रद्धालुओं का किया स्वागत
छिंदवाड़ा

नवदीप स्काउट गाइड इकाई ने श्रद्धालुओं का किया स्वागत

Apr 10, 2022

CCN/अमरवाड़ा

शीतल पेय जल वितरित किए

अमरवाड़ा – अमरवाड़ा नगर में रविवार के दिन श्री मातेश्वरी मंदिर से 660 मनोकामना ज्योति कलश विसर्जन यात्रा निकाली गई जो कि नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई पनघट कुंडी पहुंची इस दौरान यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया इस भीषण गर्मी में श्रद्धालुओं के लिए अमरवाड़ा नगर की शैक्षिक संस्था नवदीप हायर सेकेंडरी स्कूल की स्काउट गाइड इकाई ने संस्था के प्राचार्य युगलकिशोर जायसवाल के मार्गदर्शन में सभी को शीतल पेय पदार्थ का वितरण किया स्काउट गाइड के छात्रों का निर्वहन करते हुए सेवा भाव के माध्यम से श्रद्धालुओं को देखकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं इस अवसर पर संस्था के शिक्षक दीपक सिंह ठाकुर (प्रशिक्षित स्काउट गाइड शिक्षक),रिंकू श्रीवास्तव, अंकुश सूर्यवंशी सहित स्काउट गाइड के छात्र उपस्थित रहे।