15°C New York
December 20, 2025
विशाल वाहन रैली का आयोजन….
छिंदवाड़ा धर्म

विशाल वाहन रैली का आयोजन….

Apr 10, 2022

न्यूज डेस्क/CCN/दमुआ

सार

श्री श्री दुर्गा मंदिर दमुआ हिन्दू उत्सव समिती द्वारा विशाल वाहन रैली का आयोजन सभी राम भक्तों में उत्साह

विस्तार

Damua. Organizing a grand vehicle rally by Shri Shri Durga Mandir Hindu Utsav Samiti, 

दमुआ । श्री श्री दुर्गा मंदिर हिन्दू उत्सव समिति द्वारा भव्य वाहन रैली का आयोजन सर्वे प्रथम माता रानी का पुजन अर्चन कर पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्म उत्सव को लेकर राम भक्तों में जोश और उत्साह । दमुआ नांदन हिन्दू उत्सव समिति द्वारा श्री श्री माता मंदिर दमुआ बाजार से विशाल वाहन रैली का आयोजन।वाहन रैली में छोटे बच्चे, और विशेष कर महिलाओं ने और बच्चियों ने बड़े उत्साह के साथ वाहन रैली में अपना योगदान दिया । वाहन रैली माता मंदिर से होते हुए दमुआ के सभी 18 वार्डो का वाहन द्वारा भ्रमण करेंगे आज रामनवमी श्री राम के जन्म और जय जय श्री राम के जयकारे से दमुआ नगर वाहन रैली का भ्रमण। वाहन रैली 18 वार्डो के भ्रमण के उपरांत श्री श्री दुर्गा माता मंदिर मे श्री राम जन्म उत्सव का आयोजन किया जाएगा।