कमलनाथ व नकुलनाथ के समक्ष ली कांग्रेस की सदस्यता
news desk, chhindwara: कांग्रेस की रीति-नीति व कमलनाथ एवं नकुलनाथ के विकास कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सैक ड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का हाथ थामा। ये कार्यकर्ता अमरवाड़ा व हर्रई से चौपहिया वाहनों में शिकारपुर पहुंचे। कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस नेता धीरन शाह, अजय मैद की पहल पर भाजपा के अभिषेक वर्मा एवं महेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कन्हैया उइके के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। 500 से अधिक पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को नेताद्वय ने कांग्रेस का गमछा पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। कमलनाथ ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एवं राजीव गांधी की इंदिरा पार्टी में शामिल हुए हैं। कांग्रेस समाज को जोड़ती है और भाजपा समाज को तोड़ती है। हम सभी मिलकर मजबूत छिन्दवाड़ा व मप्र का निर्माण करेंगे। इसी तरह नकुलनाथ ने कहा कि सभी उस पार्टी का अहम हिस्सा बन चुके हैं, जिसने देश की आजादी से लेकर जिस देश की आप्रत्येक विषम परिस्थितियों का सामना किया है। युवाओं ने ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता नगर पालिक निगम अध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनू मागो के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। जिला मुख्यालय के नवीन सलामे, बादल मेहरा, लक्ष्मण नेगी, राहुल राजपूत, विकास काले, प्रशांत साहू, दीपक कराडे, राहुल राजपूत, अर्पित द्विवेदी, रौनी उइके, विकास खड़ातिया, निहाल सिलंबार, आकाश ठाकरे, संदेश काकोडिया, आकाश काले, अक्षय ठाकरे व शुभम उड्के सहित अन्य ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।