*भीषण गर्मी में बिजली की आंख मिचौली से आम नागरिक परेशान प्रतिदिन कभी भी बिजली बंद रहती हैं बिजली*
दमुआ । इस भीषण गर्मी में बिजली बंद होना आम बात हो गयी हैं कभी भी बंद हो जाती है बीजली। बिना सूचना दिए ही बंद कर दी जाती है बिजली आम नागरिक परेशान शायद ऐसा कोइ दिन होगा जब बिजली बंद नहीं होती आम नागरिक के साथ बिजली से संबंधित व्यापारी भी परेशान। बिना सूचना के विद्युत विभाग द्वारा कभी भी बिजली बंद कर दी जाती है जब पूछा जाता है तो मेंटेनेंस का बोल के बात तो टाल दिया जाता है। जबकि गर्मी के पहले कई बार मेंटेनेस के नाम पर दिन दिन भर बिजली बंद रही तो फिर ये प्रतिदिन बिजली बंद क्यू गर्मी के कारण तरह तरह की बीमारिया हो रही है। और बार बार बिजली बंद आम बात हो गयी है। सुबह से शाम तक कोई समय नहीं रहता है कि कब बन्द हो जाये। बिजली बंद होने से बहुत सी चीजो पर फर्क पड़ रहा है पानी की सप्लाई रुक जाती है। बिजली से सम्बंधित व्यापारी परेशान इस मंदि के दौर मे। आखिर कब सुधार होगा ये बोजली की आंख मिचौली का खेल।
इनका कहना है।
जे, ई, दमुआ । बिलजी के तारो के समीप पेड की टहनियां काटने के कारण बार बार बिजली बंद की जा रही है। बारिश के पुर्व का कार्य किया जा रहा है।…दमुआ से मनोज डोंगरे की खबर