15°C New York
January 15, 2026
अमरवाड़ा में नगर कांग्रेस की बैठक हुई संपन्न*
छिंदवाड़ा राजनिती

अमरवाड़ा में नगर कांग्रेस की बैठक हुई संपन्न*

May 18, 2022

 

अमरवाड़ा मैं आज नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सांसद नकुल नाथ क्षेत्रीय विधायक राजा कमलेश शाह के निर्देशों पर आज ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में अमरवाड़ा विधानसभा प्रभारी गोविंद राय जी ने सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को आगामी चुनाव को देखते हुए दिशा निर्देश दिए श्री राय ने कहा की आगामी चुनाव में पार्टी द्वारा युवाओं और महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा टिकट देने का काम किया जाएगा इस मौके इंद्रपाल पटेल याग्नेश शर्मा शिव प्रसाद तिवारी दीपक नेमा विनोद चौरसिया नविता चौरसिया श्रीमती गीता विश्वकर्मा अनुभव सिंह परिहार संतोष डेहरिया सुशीला मार्फे चंपा ठाकुर हरि पार्वती सोभा वर्मा राकेश ठाकुर राजाराम बंशकार राजेश अहिरवार विजय ढोके कैलाश मालवीय प्रभाव आई सपना भलावी संगीता डेहरिया शैल कुमारी बंजारा रफीक मंसूरी राकेश यादव अभिषेक साहू अंशुल कहार नितिन सूर्यवंशी बबलू डेहरिया सुखदेव वर्मा नमन सोनी रघु शंकर धुर्वे घनश्याम सिरशाम मुकेश तिवारी नारायण साहू फकीरचंद विश्वकर्मा श्याम चंद्रवंशी राधेश्याम अरुण साहू अरविंद सिंह ठाकुर सेकइस्लाम संत कुमार हरिओम पटेल ओपी नामदेव संतोष डेहरिया शैलेंद्र जैन पांडुरंग यादव बबलू वर्मा शकील मंसूरी सहित कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे