15°C New York
June 18, 2025
कराते खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण में  प्राप्त किए बेल्ट
खेल छिंदवाड़ा

कराते खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण में  प्राप्त किए बेल्ट

CCN
Apr 22, 2022

CCN/छिन्दवाड़ा

छिंदवाड़ा – स्थानीय आर्मी पब्लिक स्कूल छिंदवाडा में डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन के तत्वाधान में कराते परीक्षा आयोजित की गई । जिसमें 17 कराते खिलाड़ियों को परीक्षा उपरांत बेल्ट दिया गया, जिसमें यलो बेल्ट में 1. प्रियांशी मर्सकोले 2. नाताशा ब्रम्हे 3. रित सूर्यवंशी 4. माही सूर्यवंशी 5. लिसा बंदेवार 6. जानवी अर्शिया, ग्रीन बेल्ट में – खुशी लिल्हारे, नैतिक बंदेवार, रूपम सरेयाम, हिमांशी रावत, आरती ठाकरे, ब्लू बेल्ट में – श्रद्धा सराठे, कन्हैया पवार, रामिज खान, परपल बेल्ट में – भव्या शिववंशी, शिवानी यदुवंशी, कराते परीक्षा म. प्र. कराते प्रमुख श्री राजेन्द्र सिंह तोमर के कुशल मार्गदर्शन में कराते प्रशिक्षक रविन्द्र जायसवाल द्वारा ली गई । इस अवसर पर स्कूल संचालक के.के. वर्मा, चेतन वर्मा, प्राचार्य अशोक सदाफल ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी ।