महाविद्यालयीन छात्रों की समस्याओं को लेकर एन.एस.यू.आई. ने दिया धरना
CCN/छिन्दवाड़ा
3 घंटे के धरने पश्चात कुल सचिव के लिखित आश्वासन के बाद हुआ धरना समाप्त

NSUI gave a sit-in
छिंदवाड़़ा – जिला एन.एस.यू.आई. द्वारा आज महाविद्यालयीन छात्रों की समस्याओं को लेकर जिला अध्यक्ष अजय ठाकुर के नेतृत्व में यूनिवर्सिटी के सामने सैंकड़ों छात्रों नेे धरना दिया । उन्होनें छात्रों की समस्याओं को लेकर अवगत कराया कि यूनिवर्सिटी द्वारा गत वर्ष डिग्री एवं डिप्लोमा दोनों एक साथ करने की अनुमति दी थी परंतु वर्तमान मेें छात्रों द्वारा फीस जमा करने के बाद भी इस पर रोक लगा दी गई है, स्नातकोत्तर सेमेस्टर की परीक्षाये करवायी गई जो कि कोविड-19 महामारी के कारण असमंजस की स्थिति में छात्राओं द्वारा दी गई है, जिसमें कई छात्र-छात्राओं को अनुत्तीर्ण घोषित किये जाने के कारण उत्तरपुस्तिका की पुनः जांच की मांग की गई, संभाग/विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाले खेलों को पुनः प्रारंभ करने एवं खिलाड़ियों को प्रेक्टिस हेतु किट दिये जाने, यूनिवर्सिटी में शामिल कालेजों का पाठ््यक्रम निश्चित किये जाने एवं पुस्तकालय में पाठ्यकम से संबंधित पुस्तकें उपलब्ध कराने की मांग की । एन.एस.यू.आई. नेता निहाल सक्सेना ने यूनिवर्सिटी पर आरोप लगाया कि यहाॅ खेल सामग्री को खरीदे जाने में बड़ा घोटाला किया गया है जिसकी जांच की जाये एवं छात्र-छात्राओं को शीघ्र ही खेल सामग्री एवं किट प्रदान की जाये ।
पी.जी. कालेज अध्यक्ष पुष्पराज पटेल ने आरोप लगाया कि छात्रों से पूरी फीस लेने के बाद भी परीक्षायें नहीं ली जा रही है, और यदि शीध्र ही परीक्षाओं को आयोजन नहीं किया जाता है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा । छात्र नेताओं द्वारा अपनी मांगो को लेकर लगातार 3 घंटे धरना दिया गया इसके पश्चात कुलसचिव के लिखित आश्वासन दिये जाने पर धरना समाप्त किया गया । इस अवसर पर अजय सिंह ठाकुर, गौरव मोनू ठाकुर, निहाल सक्सेना, नितिन डेहरिया, पुष्पराज पटेल, समर्थ मैद, परसराम ठाकुर, अंसार मंसूरी, बंटी पटेल, शैलेन्द्र मन्नू राय, शैलेन्द्र सरेयाम एवं स्पोर्टस व कालेज के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे ।