Lokayukta also arrested the driver along with the CEO.

 

*लोकायुक्त ने CEO के साथ ड्राइवर को भी धर दबोचा*

न्यूज डेस्क/CCN/जुन्नरदेव

मध्य प्रदेश में लगातार रिश्वत के मामले सामने आ रहे हैं रिश्वतखोर अधिकारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं बेखौफ होकर जनता को लूटने में मगन है ऊपर बैठे अधिकारी लगातार ऐसे रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारियों पर उचित कार्यवाही नहीं करने का यह नतीजा सबसे बड़ा कारण है रिश्वतखोर अधिकारी अपनी सरकारी नौकरी की तनख्वाह से गुजारा नहीं चला पा रहा है इसलिए लाखों में रिश्वत लेकर जनता को चूस रहे हैं और अपने महल प्रॉपर्टी बना रहे हैं आए दिन रिश्वत के मामले दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले का आया जिसमें जनपद पंचायत सीईओ को ₹400000 की बड़ी रकम लेते हुए लोकायुक्त ने धर दबोचा

Lokayukta also arrested the driver along with the CEO.

छिंदवाड़ा।जुन्नारदेव जनपद सीईओ सुनील कुमार साहू को लोकायुक्त की टीम ने 4 लाख की रिश्वत लेते धर दबोचा है। उन्होंने निर्माण और अन्य कार्यो की विकृति देने यह रिश्वत ली थी।

प्रार्थी रोहन यदुवंशी पिता सरवन लाल यदुवंशी उम्र 26 वर्ष पता ग्राम पंचायत बिलावर कला तहसील जुन्नारदेव निवासी है। पीड़ित ने 13 अप्रैल को लोकायुक्त जबलपुर से लिखित शिकायत की थी। प्रार्थी के मुताबिक उसके पिता ग्राम पंचायत कुकर पानी तहसील जुन्नारदेव में सचिव के पद पर पदस्थ है तथा निशक्त हैं। जिनका अक्सर स्वास्थ्य खराब रहता है। इस कारण पिता के सरकारी कार्यों में प्रार्थी सहयोग करता है। ग्राम पंचायत कुकर पानी में निस्तरी तलाब, दो पुलिया, मेड बंधान एवं हितग्राही के खेतों में भूमि सुधार की स्वीकृति लेना थी। इसी के संबंध में जब प्रार्थी मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेंद्र कुमार साहू से मिला। अधिकारी इन कार्यों की स्वीकृति प्रदान के एवज में ₹4,25000 रिश्वत की मांग थी। प्रार्थी रोहन यदुवंशी आज आरोपी सुरेंद्र कुमार साहू को ₹4,00,000 रिश्वत देने गया था। तब आरोपी ने उक्त रिश्वत उसने ड्राइवर मिथुन पवार को देने के लिए कहा। जैसे ही प्रार्थी ने मिथुन पवार को रिश्वत की राशि दी लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। मिथुन पवार ने रिश्वत की राशि लेकर अपनी मोटरसाइकिल की टंकी पर लगे कवर में रख ली थी। जो जब्त कर ली गई है।
ट्रेप दल में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झारबडे, निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान एवम ट्रेप दल के अन्य सदस्य शामिल थे। … *फोटो एवम सोशल मीडिया रिपोर्ट*

By Corn City

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.