15°C New York
December 20, 2025
कोटवारों का हल्ला बोल रैली निकालकर प्रदर्शन
छिंदवाड़ा ताजा खबर

कोटवारों का हल्ला बोल रैली निकालकर प्रदर्शन

May 21, 2022

ग्राम के कोटवारों का हल्ला बोल रैली निकालकर प्रदर्शन मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

अमरवाड़ा राजस्व अंतर्गत सभी ग्राम कोटवारों की लगातार हड़ताल के चलते बुधवार को कोटवार संघ ने सम्मिलित रूप से अपनी 2 सूत्रीय विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और शहर के अंदर रैली निकालकर प्रदर्शन किया। कोटवार संघ प्रमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि कोटवारों को नियमित करने और कलेक्ट्रेट रेट पर वेतन देने सहित सेवा भूमि पर कोटवारों को मालिकाना हक देने को लेकर लगातार हड़ताल की जा रही है। वहीं अमरवाड़ा विकासखंड के समस्त कोटवारों द्वारा सभी ने संगठित रूप से एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर मांगों को पूरी करने का भी निवेदन किया। जबकि मांग पूरी ना होने पर चुनाव में ड्यूटी ना करने सहित भोपाल स्थित बल्लभ भवन का घेराव करने की भी कोटवार संघ ने चेतावनी दी इस मौके पर अमरवाड़ा ब्लॉक के समस्त गांव के कोटवार मौजूद रहे देखा गया कि कोटवारों में अपनी मांगों को लेकर आने वाले समय चुनाव में काम ना करने एवं आंदोलन की चेतावनी प्रशासन को दी।