12 तारीख को होगा भागवत का समापन
अमरवाड़ा /विकासखंड के ग्राम नंदन बाड़ी का गांव पीपरपानी में नर्मदा महापुराण ज्ञान भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसमें प्रवचन कर्ता श्री राम शरण शास्त्री नरसिंहपुर के द्वारा श्री नर्मदा महापुराण ज्ञान यज्ञ का प्रवचन किया जा रहा है भागवत कथा का आयोजन पीपर पानी के समस्त ग्रामवासी द्वारा आयोजित की गई है यह 5 तारीख से प्रारंभ हुई थी जिस का समापन 12 तारीख को होगा। प्रवचन सुनने के लिए दर्शक गढ़ भक्त बड़ी संख्या में गांव के लोग एवं आसपास के गांव के लोग बड़ी संख्या में पीपर पानी गांव पहुंच रहे हैं। ….स्वरूप इनवाती की रिपोर्ट