पूरे गांव ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी और आगामी चुनाव का करेंगे बहिष्कार

CCN/अमरवाड़ा

अमरवाड़ा/अमरवाड़ा के समीपस्थ ग्राम लहगडुआ में 4 दिनों से हड़ताल पर बैठे 65 वर्षीय बुजुर्ग की सुध लेने के लिए कोई भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और प्रशासन का अधिकारी नहीं पहुंचे हैं जिसकी वजह से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों ने बताया कि गांव के 65 वर्षीय बुजुर्ग भगवान दास विश्वकर्मा गांव की मूलभूत समस्या पुलिया निर्माण पानी और अतिक्रमण की समस्या के समाधान के लिए पंचायत स्तर से लेकर सीएम हेल्पलाइन 181 तक शिकायत करने के बाद भी और सरकारी दफ्तरों की ठोकर खाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं लेकिन 7 मार्च से प्रारंभ हुई भूख हड़ताल के आज 4 दिन हो चुके हैं उसके बावजूद भी कोई भी जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचे हैं वही भूख हड़ताल होने की वजह से बुजुर्ग की हालत में अब गिरावट देखी जा रही है जिसकी वजह से ग्रामीणों और परिजनों में निरंतर आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों ने कहा कि जब संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को ग्राम की चिंता नहीं है तो अब हम उन्हें आगामी चुनाव में वोट नहीं डालेंगे चुनाव के सभी लोग बहिष्कार करेंगे वही ग्रामीणों ने बताया कि भ्रष्टाचार मैं गांव का सचिव और सरपंच उपसरपंच रोजगार सहायक सभी सलिप्त है इसी वजह से इनके द्वारा उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षित नहीं कराया जा रहा है और कोई भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि यहां नहीं पहुंच रहे हैं मीडिया के द्वारा भी ध्यान आकर्षित करवया गया लेकिन 65 वर्षीय बुजुर्ग की सुध लेने के लिए अभी तक कोई नहीं पहुंचे हैं।ग्रामीणों ने दी चेतावनी पूरा गांव करेगा भूख हड़ताल- ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर संबंधित अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं तो पूरा गांव भूख हड़ताल पर बैठेगा और चुनाव का बहिष्कार करेगा

65 वर्षीय बुजुर्ग के स्वास्थ्य में आई गिरावट- निरंतर 4 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे भगवान दास विश्वकर्मा की स्वास्थ्य स्थिति में गिरावट देखी जा रही है जिसकी वजह से ग्रामीण और परिजन चिंतित नजर आ रहे हैं उनके द्वारा सिर्फ जल ग्रहण किया जा रहा है और भोजन का परित्याग है। ……स्वरूप इनवाती के साथ प्रीतम सिंह की रिपोर्ट

 

By CCN

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.