Chhindwara update : नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नवीन सतपुरा आईटीआई में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर नशा मुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में संस्थान के प्रिंसिपल नवीन दुबे, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के जिला संयोजक अनिल भारती, तथा एनजीओ नवयुग उत्थान वेलफेयर सोसायटी के सचिव कपिल मंडले और उपाध्यक्ष त्रिप्ती सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
एनजीओ की सदस्य दीपिका रघुवंशी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए उपस्थित सभी को नशा छोड़ने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर लगभग 200 लोगों ने सामूहिक रूप से नशामुक्त जीवन जीने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान अनिल भारती ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहकर समाज को एक नई दिशा दें। वहीं प्रिंसिपल नवीन दुबे ने कहा कि स्वस्थ और सशक्त भारत के निर्माण के लिए नशामुक्ति अभियान को जनआंदोलन का रूप देना होगा।
इस पहल का उद्देश्य युवाओं को जागरूक कर नशा मुक्त समाज का निर्माण करना रहा। कार्यक्रम में सभी ने दूसरों को भी नशामुक्ति के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।