अहिंसा समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भोपाल एकदिवसीय द्वारा।
Corn city छिंदवाड़ा :अहिंसा समाज पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय प्रियदर्शिनी कॉलोनी छिंदवाड़ा से जारी प्रेस विज्ञप्ति में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजू राई ने विज्ञप्ति में बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश तांत्रिक जी दिनांक 4 /8./2025 दिन सोमवार को पैचवली ट्रेन से रात्रि 10:25 बजे छिंदवाड़ा से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे ।
श्री तांत्रिक जी 5 अगस्त को भोपाल में जनसंपर्क कार्यालय एवं पीआईबी कार्यालय के कार्यों का निपटारा करने के उपरांत सायं 4 बजे पार्टी के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष श्री क्यू एम नवेद जी से वार्तालाप करने के बाद रात्रि 9:55 बजे पातालकोट एक्सप्रेस से छिंदवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे ।