एक राष्ट्र एक राशन कार्ड जन जागरूकता अभियान

CCN/तामिया

तामिया/एक राष्ट्र एक राशन कार्ड जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिले के विकासखंड तामिया के खापा खुर्द सेहराढाना में जागरूकता अभियान चलाकर मजदूरों को जागरूक किया गया । इस अभियान के दौरान लगभग 55मजदूर लाभान्वित हुये ।
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अंतर्गत बडी कॉलोनियों सड़क शासकीय भवन रेल्वे और अन्य अधोसंरचना के निर्माण कार्यो में लगे विभिन्न पदेशों और राज्य के अन्य जिलों से जिले में आये प्रवासी मजदूरों के लिये जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में आज ग्राम खापा खुर्द सेहराढाना में शिविर आयोजित कर उपस्थित श्रमिकों को शिविर में पोर्टविलिटी, आधार सीडिंग, मोबाईल नंबर अपडेशन, ई-के.वाय.सी, एम राशन मित्र एप, नि:शुक्ल शिकायत नंबर आदि के संबंध में जानकारी दी गई ।

प्रयास संस्था में कार्यरत दहलान शाह बरकड़े अशोक परतेती के द्वारा निरंतर गांव गांव में जाकर लोगों को योजना के बारे में बताया जा रहा है जागरूकता शिविर आयोजित कर 55 प्रवासी श्रमिकों को वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अंतर्गत विभिन्न जानकारी प्रदान की गई एवं शासन द्वारा मजदूर वर्ग के लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई । प्रवासी मजदूरों कोआपातकालीन समस्या में मजदूर हेल्पलाइन नंबर 18002000211 मैं कॉल करने की जानकारी दी गई तथा सामाजिक सुरक्षा योजना के विषय में भी जानकारी दी गई।

प्रीतम सिंह की रिपोर्ट