संवाददाता, आकाश मँडराह
CCN/तामिया
तामिया- निर्वाचन साक्षरता क्लब के तत्वावधान में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से शासकीय महाविद्यालय के एनएसएस केडेट ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महेंद्र गिरि के मार्गदर्शन में गोद ग्राम धूसावानी में एक रैली का आयोजन किया गया । कार्यक्रम प्रभारी डॉ निर्भय सिंह डोडवे ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से महाविद्यालय द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। कैडेटों ने ग्राम के निवासियों को मतदान की महत्ता से अवगत कराया। कार्यक्रम में ग्राम के गणमान्य नागरिकों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के दौरान एनएसएस कैडेट उमेश सूर्यवंशी, उमेश भारती, सोनू भारती, मोनू भारती, सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक उपस्थित रहे ।