युवा संसद मंचन का हुआ आयोजन

संवाददाता, आकाश मँडराह
तामिया/CCN

तामिया/राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ पं. कुंजीलाल दुबे के तत्वाधान में युवा संसद मंचन का आयोजन प्राचार्य डॉ. महेंद्र गिरि के मार्गदर्शन में शासकीय महाविद्यालय तामिया में आयोजित किया गया।निर्णायक की भूमिका में डॉ. मालती बनारसे, डॉ.एस पी बिनाकिया, डॉ. जसवंत सिंह जयंत, प्रो. विजय सिंह सिरसाम रहे। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। युवाओं ने संसद मंचन में बड़े-बड़े पदों की नाटकीय भूमिका निभा कर सबका मन मोह लिया। हाल को युवा संसद का रूप देकर बकायदा टेबल कुर्सी वैसी ही लगाई गई थी, जैसी संसद में लगती है। हर कुर्सी के आगे टेबल पर पदनाम की तख्ती थी। विद्यार्थियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित प्रश्न भी सभी ने पूछे। संसद मंचन के तहत मंत्रियों का परिचय, नए विधायकों का शपथ ग्रहण, प्रश्नोत्तर काल, स्थगन प्रस्ताव आदि की प्रक्रिया की गई।

संसद में विभिन्न भूमिका का मंचन कर रहे विद्यार्थियों में पूनम परतेती सभापति,सोनू परतेती प्रमुख सचिव,आरती बबली भारती टायपिस्ट, मनीष नागवंशी मुख्यमंत्री, लक्ष्मी गृह मंत्री, रासबती वित्त मंत्री, शीतल ग्रामीण विकास झंकार साहू शिक्षा, कुमारी लक्ष्मी भारतीय वन मंत्री, जरीन महिला बाल विकास,विद्या सागर जल संसाधन, सपना लोक भवन निर्माण, पलक नवनिर्वाचित विधायक, पूजा विधायक,नीलेश कुडोपा कृषि मंत्री, शालिनी इरपाची, नेता प्रतिपक्ष संत कुमारी, नीतू भारती, भारती भारती, विपक्ष की भूमिका में रहे।प्रतिभागियों को सहभागिता का प्रमाण पत्र वितरित करते हुए अतिथियों ने विद्यार्थियों द्वारा निभाई गई भूमिका की भूरी-भूरी प्रशंसा की। पत्रकार नितिन दत्ता ने कहा कि महाविद्यालय इतिहास में पहली बार संसद मंचन का आयोजन इस महाविद्यालय में हुआ ।

डॉ. गिरि ने कहा इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारे विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाना हमारे महाविद्यालय का लक्ष्य है। संचालन प्रो.पवन महलवंशी एवम नवीन यादव ने किया। डॉ.निर्भय डोडवे,डॉ दिनेश ढाकरिया, प्रो. निरंजन सिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।