15°C New York
April 19, 2025
देश के 4 राज्यों में विजयश्री हासिल करने पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अमरवाड़ा के द्वारा विजय उत्सव मनाया गया
ताजा खबर प्रादेशिक राजनिती

देश के 4 राज्यों में विजयश्री हासिल करने पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अमरवाड़ा के द्वारा विजय उत्सव मनाया गया

CCN
Mar 11, 2022

CCN/डेस्क न्यूज़ 

अमरवाड़ा/ उत्तर प्रदेश, मणिपुर, उत्तराखंड, गोवा में जीत दर्ज की 38 सालों के बाद उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सरकार बनी निरंतर मोदी और योगी जी हम प्रयासों से नई ऊंचाइयों को छू रहा है अमरवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अमरवाड़ा के द्वारा फव्वारा चौक में विजय उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पर कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया गया ।

जिसमें विधानसभा प्रभारी पूर्व महामंत्री उत्तम सिंह ठाकुर नगर मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र पटेल वरिष्ठ नेता संतोष नेमा,देवेंद्र जैन, सुभाष चचड़ा, महेश जैन, बालकृष्ण साहू नितिन तिवारी, रज्जू चौरसिया,पंडित बसंत चौबे, मुकेश यादव नगर मंडल उपाध्यक्ष राजेंद्र सराठे महामंत्री प्रदीप पप्पू साहू मंत्री राजेश सोनी प्रकाश ठाकुर,नवीन साहू, समकित जैन,सुरेंद्र सराठे, अमित नेमा, कृपाराम वर्मा कन्हैयालाल नेमा, दुर्गा प्रसाद ठाकुर,अन्नू वर्मा कोमल बंजारा अन्नूलाल वर्मा राहुल डेहरिया संदीप जैन मामा ,मनोज नेमा,पीयूष बरमैया कपिल डेहरिया,ओम प्रकाश साहू कोमल बंजारा संजय सूर्यवंशी,अनुलाल वर्मा, कैलाश वर्मा रमेश साहू,धनपाल शाह उइके,रामस्वरूप वर्मा भारतीय जनता पार्टी के ज्येष्ट श्रेष्ठ साथी गण मौजूद थे । मंच संचालन नगर मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र पटेल एवं आभार प्रकट महामंत्री प्रदीप पप्पू साहू के द्वारा किया गया ।

वाइट् उत्तम सिंह ठाकुर विधानसभा प्रभारी अमरवाड़ा

वाइट् शैलेंद्र पटेल नगर मंडल अध्यक्ष