ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से खुलेआम बिक रहा है पेट्रोल – डीजल

 

कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना

अमरवाड़ा/जनपद पंचायत अमरवाड़ा के अंतर्गत आने वाली भुडकुम और आसपास के क्षेत्र गांव में धड़ल्ले से लोग खुलेआम पेट्रोल-डीजल बेच रहे हैं जिससे हो सकती है कभी भी बड़ी दुर्घटना लोग जान जोखिम में डालकर पेट्रोल डीजल बेचने का काम कर रहे इन पर नहीं हो रही कोई प्रशासनिक कार्रवाई।
शासन द्वारा निर्देश है कि खुले में पेट्रोल-डीजल नहीं भेजा जा सकता लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानदार द्वारा पेट्रोल-डीजल खुलेआम बेचा जा रहा है पेट्रोल डीजल बेचने से कभी भी आग लग सकती है या किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो सकती है लेकिन इन लोगों पर कोई कार्यवाही ना होने के कारण इनके हौसले बुलंद हैं और यह दिनदहाड़े दुकान के सामने पेट्रोल का केन बॉटल रखकर पेट्रोल-डीजल बेच रहे हैं प्रशासन को इस ओर ध्यान देते हुए इस और कार्रवाई करनी चाहिए जिससे पेट्रोल टीचर बेच रहे लोगों पर प्रतिबंध लगाया जा सके। …..स्वरूप इनवाती की रिपोर्ट