CCN/छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा – आज अम्बेडकर चैक पर जय भीम सामाजिक संगठन के तत्वाधान में 2 अप्रैल 2018 भारत बंद एस.सी, एस.टी. एक्ट में अपने प्राणांें की आहूति देने वाले सभी राज्य के बहुजन समाज के भीम सैनिकों को याद करके उन्हे नमन किया गया एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई । संगठन के जिलाध्यक्ष शिवम पहाड़े ने बताया कि बहुजन समाज के लिये केन्द्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ शोषित वंचित समाज के अपने वर्गो के हक अधिकार के लिये संवैधानिक तरीके से आंदोलन कर आवाज उठाते रहेंगे एवं आज 3 अप्रैल को दोपहर 12 बजे डाॅ. अम्बेडकर समता विकास समिति द्वारा जय भीम सामाजिक संगठन की विशेष बैठक रखी गई है, जिसमें 14 अप्रैल डाॅ. बाबा साहब अम्बेडकर, जन्म दिवस मनाने के लिये रूपरेखा तैयार की जायेगी । जिसमें मुख्य रूप से शिवम पहाड़े, पप्पू गोनेकर, पारस बंशकार, नितिन डेहरिया, गोलू रोड़े, दिनेश यूनाती, कृष्णा मिनोटे, राजा गुन्हेरे, दीपक पहाड़े, सागर परतेती, परवेज खान, नईम खान, गोलू पटेल, शिवम डोेले, प्रशांत पिपले, विवेक यादव आदि उपस्थित थे ।