15°C New York
December 27, 2025
छात्राओ के साथ हो रहे अपराध पर रोक लगाएगी पुलिस:मिशन सुरक्षा
छिंदवाड़ा ताजा खबर

छात्राओ के साथ हो रहे अपराध पर रोक लगाएगी पुलिस:मिशन सुरक्षा

Mar 13, 2022

महाविद्यालय एवं विद्यालय मार्गो पर करेगी पुलिस पेट्रोलिंग

महाविद्यालय एवं विद्यालयों में होंगे छात्रा शसक्तीकरण के कार्यक्रम

अमरवाड़ा /विगत कई महीनों से महाविद्यालय एवं महाविद्यालय में अध्ययन करने वाली छात्राओ के छेड़ छाड़ के मामले नगर में बढ़ते जारहे है जिस कारण आज मिशन सुरक्षा की टीम द्वारा माननीय एस. डी.ओ.पी श्री डेहरिया एवं टी.आई अमरवाड़ा को कॉलेज एवं महाविद्यालय के मार्गो पर सख्त पुलिस पेट्रोलिंग कराए जाने एवं समय समय पर कॉलेज एवं स्कूल कैम्पस पर छात्रा शशक्तिकरण कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर आवेदन दिया गया ।

जिसके बाद एस. डी. ओ. पी सर् एवं टी.आई सर् द्वारा आश्वासन भी दिया गया कि समस्त कॉलेज,विद्यालय,नगर एवं ग्रामीण छात्राओ को पुलिस सुरक्षा तो देगी ही साथ ही साथ महाविद्यालय एवं विद्यालय में छात्राओ के शशक्तिकरण के लिए पूर्ण सहयोग करेगी ।
आश्वासन के बाद ज्योति सूर्यवंशी(संरक्षक मिशन सुरक्षा),अधिवक्ता ललिता सिंगारे, अधिवक्ता राकेश विश्वकर्मा,नीरज नेमा,आदर्श जैन(संस्थापक मिशन सुरक्षा),प्रतिभा,शिवानी एवं समस्त मिशन सुरक्षा टीम ने दोनों पदाधिकारियों को धन्यवाद प्रेषित किया।

स्वरूप इनवाती के साथ प्रीतम सिंह की रिपोर्ट