15°C New York
June 18, 2025
नवग्रह देवता व नवग्रह वाटिका की प्राणप्रतिष्ठा
छिंदवाड़ा धर्म

नवग्रह देवता व नवग्रह वाटिका की प्राणप्रतिष्ठा

CCN
May 25, 2022

स्वामी शिवोम आश्रम में हुई नवग्रह देवता व नवग्रह वाटिका की प्राणप्रतिष्ठा

छिंदवाड़ा । मन्दिर स्वामी सदानंद प्रकाश ने बताया कि स्वामी शिवोम तीर्थ कुन्डलिनी महायोग आश्रम दुर्गा मंदिर में नवग्रह देवता व नवग्रह वाटिका की प्राणप्रतिष्ठा की गई । इस अवसर पर 23 मई सुबह से प्रायश्चित कर्म , जल कलश यात्रा , पंचाग पूजन ,मण्डल पूजन, जलाधिवास 24 मई सुबह से पुष्पाधिवास, फलाधिवास, द्रव्यधिवास, धुपाधिवास, मिष्ठाधिवास, सहस्त्रधारा स्नान,नगर भ्रमण के साथ नवग्रह देवताओं का शैयाधिवास कराया गया 25 मई सुबह से मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा ,हवन ,यज्ञ, भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया। प्राणप्रतिष्ठा में जबलपुर से आये स्वामी रामतीर्थ ,सुनवाह वाले स्वामी महेश्वरानन्द की विशेष उपस्तिथि में आचार्य पं.दिनेश द्विवेदी, पं.चंद्रकांत दुवे , पं.रितिक शुक्ला, नवग्रह यजमान मालती श्याम राय,राजकुमारी ज्योतिष प्रसाद यादव, उर्मिला नन्दराम साहू, स्वाति मनोज भोने, रत्ना महेन्द्र भाटी, निशा भवानी प्रसाद मिश्रा, दीप्ति देवराव उपासे, उमा अनिल शर्मा, गीता शिव कुमार शुक्ला द्वारा नवग्रह की प्राणप्रतिष्ठा की गई । कार्यक्रम में छिंदवाड़ा के अलावा जबलपुर, सागर ,नागपुर ,सुनवाह ,नरसिहपुर ,सिवनी ,इंदौर ,बेंगलुरु ,सावनेर ,लखनादौन व अन्य स्थानों से आये भक्तों द्वारा पूजन किया गया