एफ.डी.डी.आई छिंदवाड़ा द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह – 2025 का आयोजन
जिले के मेधावी विद्यार्थियों और प्रतिभाओं को मिला सम्मान
शासकीय स्कूलों के प्रतिभाशाली विद्यार्थी और शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले प्राचार्य भी हुए सम्मानित

Corn City छिन्‍दवाड़ा// इमलीखेड़ा स्थित फुड वेयर डेवलपमेंट एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट (एफ.डी.डी.आई.) छिंदवाड़ा द्वारा शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह-2025 का वृहद आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में और जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल, जनजाती कार्य विभाग के सहायक संचालक श्री उमेश सातनकर एवं पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक श्री संगीत देशमुख विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।
समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री सिंह एवं सभी विशिष्ट अतिथियों द्वारा मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं सीबीएसई बोर्ड (शैक्षणिक सत्र 2024–25) के राज्य एवं जिले के कक्षा 12वीं के 32 मेधावी विद्यार्थियों को एवं शासकीय एवं गैर शासकीय विद्यालय के 46 प्राचार्यों को उनके शत-प्रतिशत परिणाम के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय के आस-पास के विद्यालयों के 300 मेधावी विद्यार्थियों को भी पुरुस्कृत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री सिंह ने कक्षा 12वीं में राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन करने के लिए विशेष रूप से शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों और शिक्षकों की मेहनत को सराहा और आगामी सत्र में इससे और बेहतर करने के लिए उत्साहवर्धन किया। उन्होंने प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम और इस आयोजन में शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों और प्राचार्यों को भी शामिल करने के लिए एफ.डी.डी.आई. की टीम को विशेष धन्यवाद दिया और उनकी पहल को सराहा। साथ ही जिले के विद्यार्थियों को एफ.डी.डी.आई. में जिले के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित सीटों में सीधे केवल इंटरव्यू देकर चयनित होने के उपलब्ध अवसर की जानकारी दी और इसका पूरा लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में यह इंस्टीट्यूट केवल छिंदवाड़ा और गुना जिले में ही है। यहां बाहर के विद्यार्थी परीक्षा के माध्यम से चयनित होकर आते हैं। आपके लिए जो छूट है उसका लाभ जरूर उठाएं।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल ने जिले में बोर्ड परीक्षाओं के बेहतर परिणामों के लिए कलेक्टर श्री सिंह की प्रेरणा और मार्गदर्शन को इसका श्रेय देते हुए, पूरे स्कूल परिवार की ओर से आभार जताया। साथ ही कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को आगे भी इसी तरह मेहनत जारी रखने और अच्छे साथियों का चयन कर भविष्य की ऊंचाइयों को छूने की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में एफ.डी.डी.आई छिंदवाड़ा के केंद्र प्रभारी एवं प्रशासनिक प्रभारी श्री प्रशांत कुमार सक्सेना व एडमिशन विभाग से विभाग प्रमुख श्री जागृत सदारंग, सुश्री पूजा राजपूत एवं अन्य विभाग प्रमुख डॉ.पंकज दुबे, डॉ.गोविन्द सोनी एवं सुश्री समता गुप्ता, सुश्री बीना यादव, श्री प्रवीण कड़वे व अन्य कर्मचारीगण की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन और मां सरस्वती की वंदना से की गई, जिसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, टॉपर्स का सम्मान एवं विद्यालयों के प्राचार्यों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । प्रतिभा सम्मान समारोह– 2025 एक ऐसा प्रेरणादायक मंच है जो विद्यार्थियों की सफलता का सम्मान करता है और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करता है। शिक्षा, समाज और राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर है।

By CCN

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.