Privacy Policy

न्यूनतम /अधिकतम समयावधि :-

  1. CCN (Corn City News Pepar) ग्रुप, किसी भी प्रकार के लेन देन /व्यापार /पत्र व्यवहार /प्रतिउत्तर आदि के लिए  न्यूनतम समय अवधि तीन दिन से लेकर अधिकतम पंद्रह दिनों के भीतर करने के लिए उत्तरदायित्व लेता है ,किन्तु किसी आपदा /संकट /मुश्किल घड़ी /कठिनाई /तकनिकी खराबी के कारण इस समयावधि को बढ़ाया जा सकता है।    

वापसी /निरस्तीकरण  :-

  1. CCN (Corn City News Pepar) ग्रुप के द्वारा प्रदत्त आई डी कार्ड /माइक आई डी /कैमरा अथवा अन्य सामग्रियों को उपयोग न होने की स्थिति में सुरक्षित /नियत समयावधि अथवा दिए गए निर्देशों के अनुरूप ,सात दिन के भीतर संस्था कार्यालय में जमा करवाकर एन ओ सी लेना अनिवार्य होगा।  
  2. किसी भी प्रकार की राशि किसी भी व्यक्ति के द्वारा एक बार देने /अथवा उसे संस्था के द्वारा प्राप्त कर लिए जाने की स्थिति में ,दाता को उसे वापस दोबारा पाने का अधिकारी नहीं माना जाएगा। 
  3. CCN (Corn City News Pepar) ग्रुप के सदस्य /मेंबर /संवाददाता /ब्यूरो /कर्मचारी के किसी भी असवैधानिक /गैरकानूनी /अभद्द्तापूर्ण कार्य  के संलिप्ता सावित होने की स्थिति में ,उनकी सदस्यता स्वतः ही समाप्त समझी जावेगी। 
  4. CCN (Corn City News Pepar) ग्रुप के सदस्य /मेंबर /संवाददाता /ब्यूरो /कर्मचारी के रजिस्ट्रेशन की समय अवधि केवल एक वर्ष के लिए वैद्य मानी जाएगी , एक वर्ष की समाप्ति के उपरांत उसे बिना किसी सूचना के उसे निरस्त कर दिया जाएगा /ऐसा माना जाएगा।