15°C New York
April 19, 2025
रासेयो सात दिवसीय विशेष शिविर बताया गया इंटरव्यू कैसे दे
छिंदवाड़ा

रासेयो सात दिवसीय विशेष शिविर बताया गया इंटरव्यू कैसे दे

CCN
Mar 31, 2022

CCN/परासिया

परासिया -शासकीय पेंचव्हेली स्नातकोत्तर महाविद्यालय परासिया राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र/छात्रा इकाई ग्राम- सोनापीपरी में सात दिवसीय विशेष शिविर चल रहा है जिसके संरक्षक डा. पी.आर. चंदेलकर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री गगन कुमार बरखानियां , ज्योति ब्राह्मे के मार्गदर्शन में एनएसएस शिविर नायक मनेश भलावी के नेतृत्व मे गोदग्राम पर स्वयंसेवकों को आरडी परेड दिल्ली परेड आगे बढ़ पीछे मुड़ , दया मुड़ बाया मुड़ सिखाया गया परेड की तैयारी कराई गई बौद्धिक चर्चा में मुख्य अतिथि वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ महुल पवार के कहा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत परिसर की स्वच्छता के साथ-साथ शारीरिक स्वच्छता घर की स्वच्छता और अपने आसपास के स्थान रखनी चाहिए। पहले स्वच्छता खुद अपनाएं और अपनों को अपनाने को कहे। डॉ एन पी त्रिवेदी मोको के लिए तैयार रहें मौका कभी भी आ सकता इंटरव्यू में जाते समय कैसे तैयार की जाए बताया एवं डॉ ख्याति सोनी द्वारा राष्टीय सेवा योजना आप महाविद्यालय के अन्य छात्रों से अलग छात्र हैं जिसमें मंच संचालन राधेश्याम धुर्वे ने किया जिसमें संजय निकित रमेश राजपाल अजय स्वयंसेविका पूजा निधि शिवानी साक्षी भी उपस्थित रहे