15°C New York
December 6, 2025
सड़क निर्माण बना यात्रियों के लिए अभीषाप
ताजा खबर मध्यप्रदेश

सड़क निर्माण बना यात्रियों के लिए अभीषाप

Apr 17, 2022

CCN/डिडोरी ब्यूरो रिपोर्ट

डिडौरी /शासन द्वारा डिंडोरी से खजरी चांदपुर बिजौरी होते हुए अमरपुर भानपुर सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत होने पहचान लोक निर्माण विभाग को कार्य एजेंसी नियुक्त किया गया विभाग द्वारा जीआर,टी,सी को ठेके पर दिया गया जो सड़क मार्ग की स्थिति बंद से बदतर हो गई है ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है परंतु सड़क यात्रियों के चलने लायक नहीं भी नहीं छोड़ा जबकि ठेकेदार की जवाबदारी होती है कि आधी सड़क में निर्माण कार्य किया जाए और आधे को यातायात के लिए रखा जाए परंतु ठेकेदार द्वारा की मनमानी के कारण यात्री परेशान हो रहे हैं जिससे टायर पंचर होने स्वाभाविक बात है साथी ठेकेदार द्वारा मनमानी तौर पर कहीं से भी अवैध मुरूम का उत्खनन किया जा रहा है और कहीं भी निर्माण सामग्री का संग्रह कर आमजन के लिए परेशानी उत्पन्न हो रही है साथ ही विभाग द्वारा तकनीकी मार्गदर्शन के बगैर सड़क निर्माण की गुणवत्ता अमानत महसूस की जा रही है अवैध मुरूम जीआरटीसी कंपनी को ठेका में दिया गया जो कहीं भी से मनमानी तौर पर अवैध मोरम उत्खनन किया जा रहा है साथ ही जानकारी लेने पर जानकारी नहीं दिया जा रहा है उक्त ठेकेदार द्वारा सक्का से समनापुर सड़क निर्माण भी गुणवत्ता हीन किया गया सड़क के दोनों तरफ लगी चेकर भी जगह-जगह दब गए हैं जिससे चेकर उखडने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता फिर भी विभाग मौन धारण किए हुए हैं जो अनेक आशाओं को जन्म देता है अमरपुर कस्बा में सड़क के दोनों तरफ पक्की नाली निर्माण का प्रबंध होते हुए भी नाली निर्माण नहीं किया गया है जिससे घरों का गंदा पानी सड़क में बह रहा है जो गंभीर बीमारी को आमंत्रण देती दिख रहा है