विश्व हिंदू परिषद ‘सामाजिक समरसता संगोष्ठी’ का आयोजन
छिन्दवाड़ा। 28 फरवरी दिन सोमवार को एक राष्ट्र, एक संस्कृति, एक समाज, एक रक्त…की संकल्पना को साकार करने के क्रम में विश्व हिंदू परिषद छिन्दवाड़ा द्वारा ‘सामाजिक समरसता संगोष्ठी’ का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर सकल हिन्दू समाज के समस्त घटकों के मध्य सह बंधुत्व का भाव जगाने एवमं सामाजिक समरसता का संदेश देने विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री विनायक राव जी का वक्तव्य होगा।जिसमें सभी सामाजिक बंधुओं सहित पधारने का आग्रह विश्व हिंदू परिषद छिन्दवाड़ा द्वारा किया गया है।
कार्यक्रम: दिनाँक- 28-02-22
दिन- सोमवार ,समय- दोपहर 3 से 5
स्थान- पूजा लॉन हॉल परासिया रोड छिन्दवाड़ा (मप्र)