कतिया समाज कल्याण संस्था अमरवाड़ा के ब्लॉक अध्यक्ष बने सुदेश नागवंशी, सचिव बने ओम प्रसाद गेडाम*
CCN/अमरवाड़ा
 अमरवाड़ा – कतिया समाज कल्याण संस्था जिला छिंदवाड़ा के तत्वावधान में अमरवाडा ब्लाक -समिति का गठन  अमीरचंद बेलवंशी जी की अध्यक्षता में  किया गया जिसमें जुन्नारदेव भूरा भगत समिति,सतपुड़ा कतिया समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखनन्दन जवारे एवं प्रांतीय अध्यक्ष राकेश नागेश व कार्यकारणी सदस्यों ने बडी संख्या में उपस्थित होकर गठन की कार्यवाही में सहभागिता सुनिश्चित कर गठन  प्रक्रिया को निरविरोध रूप से  संपन्न कराने में सहयोग प्रदान किया तथा भविष्य में समाज के गठन हेतु
(चुनाव ) शब्द  का उल्लेख  न करके  पुनर्गठन पर एकमत होकर सामन्जस्य बनाने का आव्हान किया गया जिसका  सभी पदाधिकारियों व उपस्थित जन  समुदाय ने सराहनीय पहल करने के लिए खुशी जाहिर की नवगठित कार्यकारिणी को जिला अध्यक्ष अमीरचंद बेलवंशी, हर्रई ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर शालिकराम  युवा संगठन अध्यक्ष अशोक आम्रवंशी,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमति  यशोदा बेलवंशी और सैकड़ो की तादाद में  उपस्थित सजातीय बंधुओं ने चयनित किया उसमे अमरवाड़ा ब्लॉक की  टीम में अध्यक्ष  सुदेश नागवंशी सचिव-  ओम गेडाम युवा संगठन अध्यक्ष अखिलेश चंद्रपुरी महिला संगठन अध्यक्षा श्रीमती गणेशी बाई नागवंशी संरक्षक- राजकुमार बेलवंशी संयोजक, धनीराम साईलवार को शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित कर  समाज विकास के लिए निष्ठा पूर्वक,  व ईमानदारी से कार्यों की प्रगति कर  हमेशा समाज को आगे लाने हेतु  अपेक्षा जाहिर की अमरवाड़ा ब्लॉक के  नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुदेश नागवंशी ने कहा कि कतिया समाज कल्याण संस्था जिला छिंदवाड़ा की टीम के द्वारा अमरवाड़ा विकासखंड समिति अमरवाड़ा का गठन कार्यक्रम किया गया जिसमें हमारी टीम को जो दायित्व सौंपा गया है हम पूरी ईमानदारी से कार्य करिगे और समाज सेवा का जोड़ने का कार्य करेंगे आज समिति के द्वारा मुझे अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया है में पूरी ईमानदारी से अपना दायित्व का निर्भयन और समाज की हर जरूरत को पूरा करूँगा ओर हर कार्य जो मुझसे होंगे में पूरा करूँगा आप सभी आदरणीयों का धन्यवाद जो मुझे इस योग समझा और आपका मार्गदर्शन हमेशा मुझे समय समय पर देते रहे सुदेश नागवंशी ने कहा कि समाज का निर्माण और विकास एक व्यक्ति से नहीं,बल्कि पूरे समाज को जोड़ने से होता है पूरा समाज सहयोग करें और युवाओं को सही मार्गदर्शन दें आगे बढ़ने से ही समाज विकसित होता है ।

By Corn City

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.