15°C New York
April 19, 2025
पानी की टंकी के नीचे लगा है कचरे का अंबार कई महीनों से सफाई नहीं
छिंदवाड़ा ताजा खबर

पानी की टंकी के नीचे लगा है कचरे का अंबार कई महीनों से सफाई नहीं

CCN
Apr 19, 2022

*दमुआ नगर पालिका के सेंटर छेत्र पानी की टंकी के नीचे लगा है कचरे का अंबार कई महीनों से सफाई नहीं हुई

CCN/दामुआ

दमुआ। दमुआ नगर पालिका जहां एक और स्वछता के लिए पुरुस्कृत की गई। लेकिन वहीं कुछ जगह ऐसे हैं जहां कई दिनों से सफाई नहीं कि गई हैं दमुआ सेंटर जहां हमेशा छोटे दुकानदार अपनी छोटी छोटी दुकानें हमेशा लगा के रखते हैं और पास मे ही पानी की टंकी हुई है। जहां नीचे अंदर साइड कचरे का अंबार लगा हुआ है। जहां से कचरा सड़ जाने के कारण बदबू फैल रही है । एक और जहां स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है वहीं कुछ जगह इस तरह की लापरवाही देखने को मिल रही हैं। वार्ड नम्बर 17 मे भी कई दिन तक बैंक के पीछे की नालियों की सफाई नहीं की जाती। बदबू के कारण वनवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बदबू के कारण मजबूर होकर दरवाजे बंद रखने पड़ता हैं। यहां भी कई कई दिन सफाई नहीं कि जाति हैं। बीमारियों के इस दौर मे इस तरह की लापरवाही। मच्छर का प्रकोप बढ़ रहा हैं जिससे कारण लोगो में डर का माहौल बना हुआ है। क्योंकि पहले ही कोरोना के 3 चरण लोगो ने देखे हैं। और इस तरह लापरवाही बीमारियों को बढ़ावा देगी।