15°C New York
December 28, 2025
खबर का हुआ असर ठेकेदार द्वारा कराया गया सीसी सड़क का निर्माण*
छिंदवाड़ा ताजा खबर

खबर का हुआ असर ठेकेदार द्वारा कराया गया सीसी सड़क का निर्माण*

Apr 19, 2022

CCN/तामिया

तामिया/प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत छिंदी से बन रहे झुर्रे मार्ग में कुछ कुछ स्थानों में सीसी सड़क एक तरफ बनाकर छोड़ दिया गया था जिसके कारण सड़क में आवागमन करने वाले लोगों को हो रही थी असुविधा आधे अधूरे सड़क निर्माण से ग्रामीण परेशान हो रहे थे सड़क निर्माण पूरा नहीं होने से अचानक लोग गिर रहे थे सड़क ठेकेदार द्वारा आधी अधूरी सीसी सड़क का निर्माण कराया गया था जिससे हमारे द्वारा आधे अधूरे सड़क निर्माण को लेकर लगातार खबर का प्रकाशन किया जा रहा था जिससे अधिकारी एवं ठेकेदार ने ध्यान देते हुए सीसी सड़क निर्माण का काम पूर्ण कराया।

*प्रीतम सिंह की रिपोर्ट*