15°C New York
December 26, 2025
नाली खोदकर छोड़ दी गई नहीं हुई पाइप कनेक्शन आए दिन हो रही दुर्घटना
छिंदवाड़ा ताजा खबर बड़ी खबर

नाली खोदकर छोड़ दी गई नहीं हुई पाइप कनेक्शन आए दिन हो रही दुर्घटना

Mar 21, 2022

सोनपुर जागीर में दो महीने से बंद पड़ा नल जल योजना का काम

छिंदवाड़ा /अमरवाड़ा विकासखंड के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत सोनपुर जागीर में नल जल योजना का विस्तार का काम 2 महीने से चल रहा है यहां के ठेकेदार द्वारा 2 महीने पूर्व रोड के किनारे पाइप लाइन बिछाने के लिए नाली खोद दी गई है लेकिन उसमें अभी तक पाइप कनेक्शन नहीं हुआ है रोड के किनारे नाली होने के कारण आवागमन में हो रही समस्या आए दिन लोग नाली में गिरने के कारण हो रहे हैं घायल प्रशासन नहीं दे रहा इस ओर ध्यान सरपंच सचिव भी इस समस्या का नहीं कर रहे हल।
आए दिन ग्रामीण हो रहे परेशान सड़क के किनारे नाली खोदकर 2 महीने से छोड़ दिया गया है अधिकतर एक्सीडेंट रात्रि के समय हो रहे हैं अगर पाइप लाइन कनेक्शन जल्दी नहीं हुआ तो हो सकती है बड़ी दुर्घटना जिम्मेदार अधिकारी और सरपंच सचिव को इस ओर ध्यान देते हुए इस समस्या का हल जल्द करना चाहिए।….स्वरूप इनवाती के साथ प्रीतम सिंह की रिपोर्ट