Chhindwara update: भारतीय विधिज्ञ परिषद के निर्देशन मे राज्य विधिज्ञ परिषद जबलपुर के निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने वाले सदस्यों के लिए पूर्व में नामिनल राशि 25,000 थी जिसे बढ़ाकर 1,25,000 कर दी गई जो कि अधिवक्ता हित में नहीं है और अलोकतांत्रिक है विधिक परिषद के निर्वाचित सदस्यों द्वारा जानबूझकर यह राशि बढ़ाई गई है जिससे मीडियम वर्ग के अधिवक्ता साथी निर्वाचन में भाग नहीं लेंगे और उन पर आर्थिक बोझ पड़ेगा निर्वाचन में भाग लेने वाले की जमा राशि भी वापस नहीं की जाएगी यह शर्त लगा दी गई है जो की अलोकतांत्रिक प्रक्रिया है* इसलिए आप सभी जिला न्यायालय छिंदवाड़ा की अधिवक्ता संघ की सूची में शामिल सभी सम्मानीय अधिवक्ताओं से विनम्र निवेदन है कि 3 अक्टुबर 2025 को सभी वकील साथी एकत्रित होकर ज्ञापन नये कलेक्टर साहब के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति, देश के प्रधानमंत्री, कानून मंत्री ,अध्यक्ष भारतीय विधिज्ञ परिषद दिल्ली और मध्यप्रदेश के राज्यपाल व अध्यक्ष राज्य विधिज्ञ परिषद के नाम से फीस कम किया जाने ज्ञापन दिया जाना है आपके सभी साथियों से विनम्र निवेदन है कि ज्ञापन सौंपने कलेक्टर कार्यालय और जिला व सत्र न्यायालय छिंदवाड़ा के समक्ष चलना है सभी लोग दिन शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे कोर्ट के सामने संजीवनी के पास एकत्रित होकर सभी लोग एकजुट होकर चलेंगे!कृपया अपना कीमती समय निकालकर कलेक्टर कार्यालय छिंदवाड़ा पहुंचकर ज्ञापन सौंपें आप सभी अधिवक्ता साथियों की गरिमामयी उपस्थिति प्रार्थनीय है !

निवेदक, :- एड. देवेंद्र वर्मा व साथी अधिवक्ता जिला न्यायालय छिंदवाड़ा🙏 संपर्क:-9827431008-7987828116

By Corn City

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.