15°C New York
May 9, 2025
खबर का हुआ असर पंचायत ने नल जल योजना का काम किया चालू*
छिंदवाड़ा ताजा खबर

खबर का हुआ असर पंचायत ने नल जल योजना का काम किया चालू*

CCN
Apr 19, 2022

 

*सोनपुर जागीर में 3 महीने से बंद पड़ा नल जल विस्तार का काम हुआ चालू*

CCN/अमरवाड़ा

The work of expansion of tap water, which was closed for 3 months in Sonpur manor, started

अमरवाड़ा।जनपद पंचायत अमरवाड़ा की ग्राम पंचायत सोनपुर जागीर में विगत कुछ माह पूर्व नल जल योजना विस्तार के अंतर्गत सड़क किनारे खोदी गई नाली एवं काम बंद को लेकर प्रमुखता से कॉर्न सिटी न्यूज़ द्वारा खबर चलाई गई थी पंचायत एवं ठेकेदार द्वारा नल जल योजना का विस्तार का काम हो रहा है जिसमें नाली खोदकर छोड़ दी गई थी एवं काम बहुत दिनों से बंद था हमारे न्यूज़ में प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद अधिकारी एवं पंचायत ने ध्यान देते हुए काम को चालू कराया जिसमें सड़क गड्ढों में पाइप लाइन कनेक्शन लगाकर नल जल योजना का विस्तार का काम चालू किया गया है।

*स्वरूप इनवाती के साथ प्रीतम सिंह की रिपोर्ट*